कुठौंद : शनिवार रात भयंकर कोहरे की वजह से एक रोडवेज सड़क से उतरकर खंदक में चली गई। बस की रफ्तार धीमी होने की वजह से वह पलटने से बच गई लिहाजा सभी यात्री सुरक्षित बच गये।
शनिवार रात भयंकर कोहरा था। इस वजह से सड़क पर पचास मीटर के आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। औरैया रोड पर जा रही रोडवेज बस घने कोहरे के कारण असंतुलित हो गई। गनीमत यह रही कि सड़क से उतरने के बावजूद बस पलटी नहीं अन्यथा कई लोग हताहत हो गये होते। भयंकर ठंड के बीच यात्री काफी देर तक वहां फंसे रहे। बाद में वे दूसरी बस पहुंचने पर वहां से रवाना हुए।

कुठौंद : शनिवार रात भयंकर कोहरे की वजह से एक रोडवेज सड़क से उतरकर खंदक में चली गई। बस की रफ्तार धीमी होने की वजह से वह पलटने से बच गई लिहाजा सभी यात्री सुरक्षित बच गये।
शनिवार रात भयंकर कोहरा था। इस वजह से सड़क पर पचास मीटर के आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। औरैया रोड पर जा रही रोडवेज बस घने कोहरे के कारण असंतुलित हो गई। गनीमत यह रही कि सड़क से उतरने के बावजूद बस पलटी नहीं अन्यथा कई लोग हताहत हो गये होते। भयंकर ठंड के बीच यात्री काफी देर तक वहां फंसे रहे। बाद में वे दूसरी बस पहुंचने पर वहां से रवाना हुए।






Leave a comment