
उरई : भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में शहर के गांधी इंटर कालेज मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय कमल मेला के अंतिम दिन भी जबरदस्त भीड़ रही। बच्चे खासे प्रफुल्लित दिखाई दिये। हर स्टाल पर जाकर उन्होंने खाने पीने की चीजों का लुत्फ लिया। हालांकि हर आयु के लोग मेले में थे लेकिन बच्चों और युवाओं की संख्या सबसे अधिक थी।
तीन दिवसीय कमल मेले का आयोजन सफलता से हो गया। अंतिम दिन भी मेले में इतनी भीड़ थी कि लोगों को मेला स्थल में प्रवेश के लिए काफी देर तक लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। इस मेले में सबसे अधिक बच्चे और युवा थे लेकिन अन्य आयु के लोगों की संख्या भी कम नहीं थी। हर स्टाल पर खासी भीड़ थी। मनोरंजन और खाने पीने के स्टालों पर बच्चे लुत्फ ले रहे थे। विज्ञान के चमत्कार देखने वाले स्टालों पर भी भीड़ रही। हर कोई चमत्कार देखने के लिए बेताव था। देर शाम तक कोई भी झूला खाली नहीं दिखाई दिया। मेले के संयोजक अभय द्विवेदी ने मेले में आने वालों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कई भाजपा कार्यकर्ता योजनाओं की जानकारी देने में लगे हुए थे।






Leave a comment