महेबा : चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम मुसमरिया में एक युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों का ध्यान उसकी तरफ गया। आननफानन उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया, परंतु उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। पति सेना में नौकरी करता है। किस वजह से युवती ने खुदकशी की अभी यह पता नहीं चला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
ग्राम मुसमरिया में रविवार को 23 वर्षीय युवती शिवानी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके असर से जब बेचैन होकर गिरने लगी तब परिवार वालों का ध्यान उसकी तरफ गया। उसने विषाक्त खाया है, यह पता चलने पर घर वालों के होश उड़ गये। आननफानन उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया। तब तक उसके पूरे शरीर में विषाक्त का असर हो चुका था, लिहाजा उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में ही उसने दम तोड़ दिया। तीन साल पहले ही शिवानी की शादी हुई थी। उसका पति सेना में नौकरी करता है। किस वजह से उसने विषाक्त खाया यह स्पष्ट नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि कलह से परेशान होकर उसने जान दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ कालपी सुबोध गौतम का कहना है कि मायके वालों द्वारा तहरीर दिये जाने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
f






Leave a comment