उरई। समाजवादी युवजन सभा की समीक्षा बैठक सोमवार को इकलासपुरा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी विपिन भड़ाना और प्रदेश सचिव सैयद रिहानुददीन उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेशीय नेताओं ने युवा कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनवाने के लिए प्राणपण से जुट जाने को कहा। अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने की।
सिद्धार्थ यादव ने प्रदेशीय नेताओं को बूथ स्तर तक तैयार किये गये संगठन के सघन नेटवर्क के बारे में बताया। साथ ही उनको जानकारी दी किस तरह संगठन के पदाधिकारी लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कल्याणकारी प्रयासों से जनभावनाएं पूरी तरह समाजवादी पार्टी के पक्ष में हैं और पार्टी को विधानसभा चुनाव में इसका पूरा लाभ मिलेगा।
बैठक में सदर विधायक दयाशंकर वर्मा, पूर्व विधायक अरुण मेहरोत्रा, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, हिमांशु ठाकुर, प्रलुव्य निरंजन, आकाश पहारिया, रोहित महाजन, बब्लू बाबा, इमरान उल्ला आदि ने भी विचार प्रकट किये।






Leave a comment