उरई ,

डी एम को ज्ञापन देने आए ग्राम के लल्लाराजा  . श्यामकरन . मुन्निदेवी , किशना , किशनलाल और रामसनेही ने बताया कि उन लोगो का नाम वितरण सूची मे दर्ज है . साथ ही स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा मे बजट भी  है फिर भी उनके खाते मे रुपया नहीं डाले  जा रहे है  जबकि बे लोग तीन बार पहले भी इसे लेकर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुके है . डी एम ने एस डी एम कालपी को जाँच कर जबाब  देने के लिए  लिख दिया है .

Leave a comment

Recent posts