उरई। जनपद में 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को शतप्रतिशत स्मार्ट फोन देने की योजना के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी संदीप कौर ने सोमवार को एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेस में दिये गये निर्देशों के क्रम में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनसे कहा कि 6 लाख से कम वार्षिक आय वाले नागरिकों का पंजीयन 31 दिसंबर तक इसमें कराया जाना है। जनपद की मतदाता संख्या में 12 प्रतिशत लोगों का पंजीयन कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभी तक 6.04 प्रतिशत का पंजीयन हो पाया है इसलिए इस काम में तेजी लाई जाये।
डीएम ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने सहयोगियों के लिए इस काम का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने स्थानीय निकायों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समाजवादी स्मार्ट फोन योजना का लाउडस्पीकर के माध्यम् से प्रचार-प्रसार करायें। पंजीकृत लोगों को निःशुल्क स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग ईडीएम पुष्पेंद्र कुमार को प्रतिदिन इसकी सूचना उपलब्ध करायें। पंजीकृत किये जाने वाले युवकों के अभिभावक शासकीय अधिकारी नही होने चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह, अपर जिलाधिकारी आरके सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आशाराम, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पांडेय, परियोजना निदेशक चित्रसेन सिंह, पंचायत राज अधिकारी मो. सरफराज आलम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू, बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कमांडंेट होमगार्ड और प्रबंधक ई-गवर्नेंस पुष्पेंद्र कुमार उपस्थित रहे।






Leave a comment