सिरसाकलार-उरई। ओवर लोडिंग और उस पर तुर्रा यह कि एमएम-11 भी नही। गिटटी का ट्रक लेकर जा रहे चालक को यह गुस्ताखी मंहगी पड़ी। थानाध्यक्ष शिवमोहन प्रसाद की चैकसी से उसे पकड़ लिया गया।
ओवर लोडिंग के खिलाफ थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस की निगहबानी की वजह से सोमवार को ट्रक यूपी 93 टी 7336 पुलिस के हत्थे इसी वजह से चढ़ गया। ट्रक चालक जयपाल सिंह निवासी एरच झांसी के पास एमएम-11 भी नही निकली और ट्रक ओवरलोड भी था। थानाध्यक्ष ने इसके चलते कड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक को सीज कर दिया।
उधर कुठौंद तक के परमिट पर मदारीपुर-जोल्हूपुर रोड पर दौड़ रही यात्री बस एमपी 11 ए 9796 का भी पुलिस की चैकसी की वजह से इसी तरह का हश्र हुआ। थानाध्यक्ष ने बस पकड़ी जाने के बाद इसे ड्राइवर व कंडक्टर के तमाम रोने-गाने के बावजूद सीज कर डाला।






Leave a comment