?

उरई .सूखा राहत वितरण की चेको मे लेखपालों की मनमानी खूब चली . सी एम से लेकर डी एम तक ने उनपर दांत किटकिटाए , आँखे तरेरी  लेकिन लेखपालों पर कोई असर नहीं हुआ ,

जिला मुख्यालय के नजदीक जैसारी कला गाँव तक मे लेखपाल ने किसानो को जमकर तरसाया और जिला प्रशासन सोता रहा . इस गाँव मे आज तक एक किसान को राहत की चेक नसीब नहीं हुई है .

इंतजार करते करते थके किसानो का गुस्सा आखिर उबल पडा . सोमबार को ट्रेक्टर भर कर आए किसानो ने कलेक्टेट मे नारेबाजी  करते हुये जमकर हँगामा काटा . भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश तिबारी , वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बिक्रम सिंह और मनोज राजपूत की अगुआई  मे किसानो ने बाद मे जिलाधिकारी संदीप कौर को इस वाबत  ज्ञापन  सौंपा . जयप्रकाश . महेशचन्द्र रमेशचन्द्र . कालीचरण . बालाप्रसाद, अर्जुन सिंह . सोहन . चन्द्र देवी . लाल सिंह .चेतरम . आदि कई दर्जन किसान प्रदर्शन मे शामिल थे ,

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts