33 ज्ञापन सौंप कर उनकी रिहाई की माँग की .

गौरतलब  है कि गत 18 दिसंबर को जालौन कस्बे मे डंपर द्वारा कुचल दिये जाने से मोटरसाइकिल से जा रहे दंपत्ति और एक बच्चे की मौत हो गई थी जिसके बाद भड़के लोगो ने उपद्रव कर दिया था . इस अबसर पर बुंदेलखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष   प्रदुमन दीक्षित भी  मौजूद थे  जिन्होने लोगो को समझा बुझा कर शांत करने मे भूमिका निभाई लेकिन बाद मे पुलिस ने उन्ही को आगजनी व पथराव की धाराओ मे गिरफ्तार कर लिया .

मुक्ति मौर्चो नेताओ ने पुलिस की इस करतूत की निंदा की और निष्पक्ष  जाँच करा  कर प्रदुमन दीक्षित की रिहाई की आबाज उढ़ाई. मोर्चा के प्राधिनिधि मंडल का  नेतृत्व  बाबू लाल तिबारी ने  मुख्य रूप से किया .

Leave a comment

Recent posts