उरई। एक युवती अपने होने वाले शौहर के जेल पहुंच जाने से परेशान होकर दुलहन के लिबास में एसपी दफ्तर में जा पहुंची। हालांकि एसपी मौजूद न होने से उनसे मुलाकात कर अपना दर्द उनके सामने सुनाने की उसकी हसरत पूरी नही हो पाई। युवती ने मजबूरी में उनके नाम लिखा प्रार्थना पत्र उनके रीडर को सौंप दिया है जिसमें गुहार लगाई गई है कि निकाह के नियत दिन 27 दिसंबर को उसके पति को पुलिस अभिरक्षा में उसके यहां लाने की व्यवस्था की जाये तांकि उसके हाथ की मेंहदी सलामत बनी रह सके।
कोंच कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर निवासी सितारा पत्नी मरहूम रमजान ने अपनी बेटी तबस्सुम खातून का निकाह उसी मोहल्ले के यासीन राईन उर्फ गोलू के साथ तय कर दिया था। शादी की रस्म 27 दिसंबर को पूरी होनी है लेकिन उसके पहले ही उसे लूट और आम्र्स एक्ट के मुकदमें में पुलिस ने जेल के अंदर कर दिया। शादी खटाई में पड़ती देख घबराई दुल्हन तबस्सुम ने खुद मोर्चा संभाला और सोमवार को एसपी दफ्तर आ धमकी।
अजीबो-गरीब मामला होने से कौतूहल के कारण लोगों की भीड़ एसपी दफ्तर के बाहर जमा हो गयी। तबस्सुम अपने होने वाले शौहर को बेकसूर बता रही थी। उसने दुहाई दी कि उसके यहां मेहमान आ चुके हैं और उसकी शादी के कार्ड सब जगह बंट चुके हैं। ऐसे में शौहर के निकाह के समय हाजिर न होने पर शादी खटाई में पड़ जायेगी। यह सदमा उसके लिए नाकाबिले बर्दास्त है। उसकी मां और उसके लिए यह सदमा इस कारण और भारी साबित हो रहा है कि कानूनी पचड़े की वजह से शादी टलने के बावजूद जलने वाले लोग उसे बदनाम करने में कसर नही छोड़ेगें। उसने मानवीय आधार पर एसपी से दया दिखाते हुए शादी के दिन अपने होने वाले शौहर की पेरोल पर रिहाई के लिए गुहार लगाई है।






Leave a comment