0 शिकायत पर वाणिज्य कर अधिकारियों का मैंथा फर्म पर छापा
0 नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक, ऐसे छापे लगातार पड़ेंगे
कोंच-उरई। शिकायत पर मंगलवार को झांसी और उरई के वाणिज्य कर अधिकारियों की संयुक्त टीम ने यहां एक मैंथा फर्म पर छापा डाला और काफी छानबीन करने के बाबजूद उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। अधिकारियों ने कहा कि व्यापारियों को नियमानुसार पंजीकरण करा कर ही व्यापार करना चाहिये, कर अपवंचन रोकने के लिये इस तरह के छापे लगातार डाले जायेंगे। उन्होंने घुमंतू ट्रांसपोर्ट्स को लेकर कहा कि ऐसे ट्रांसपोर्ट कतई नहीं रहने दिये जायेंगे, एक ट्रांसपोर्ट पर उन्होंने छापा भी मारा लेकिन वह बंद मिला।
मंगलवार की दोपहर वाणिज्य कर अधिकारियों की टीम जिसमें उरई से डिप्टी कमिश्नर संजीवकुमार सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार तथा झांसी डिप्टी कमिश्नर राजेशकुमार शामिल थे, ने यहां एक मैंथा फर्म सिंघल इंडस्ट्रीज पर छापामारी की और काफी देर तक छानबीन के बाद भी उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि इस फर्म की शिकायत थी, इसकी एक गाड़ी अलीगढ में पकड़ी गई थी जिसमें पूरे कागजात नहीं होने की दशा में एक लाख का जुर्माना आयद किया गया था। घुमंतू ट्रांसपोर्टों को लेकर उन्होंने कहा कि ये रात में खुलते हैं और इनका पंजीकरण भी नहीं है, ऐसे ट्रांसपोर्ट बंद कराये जायेंगे।






Leave a comment