0 बूथों के भौगोलिक निरीक्षण के भी दिये गये लेखपालों, कानूनगो को निर्देश
कोंच-उरई। आज एसडीएम मोईन उल इस्लाम व तहसीलदार भूपाल सिंह ने साप्ताहिक बैठक में लेखपालों, कानूनगो को निर्देश देते हुये कहा कि पट्टा आवंटन में हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि आवंटन, वृक्षारोपण आवंटन, आवास आवंटन व मत्स्य पालन तालाब आवंटन जो दिये गये हैं उनका क्रियान्वयन तत्काल हो जाना चाहिये।
अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिये कि लेखपालों और कानूनगो को चुनाव संबंधी कार्य भी दिये गये हैं और उन्हें सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है लिहाजा वे सभी पोलिंग बूथों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर लें और यदि कहीं कोई खामी नजर आये तो उसे तुरंत दूर कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि बूथों पर लाइट, पानी, टॉयलेट, हैंडपंप, रास्ता, बाथरूम आदि सुविधायें निर्वाचन आयोग के निर्देशों में चाहीं गईं हैं, इन्हें खासतौर पर देखना है और कमी बेसी के आधार पर जानकारी उपलब्ध करानी है। उन्होंने बताया कि ग्राम पांड़ौरी में वोटर लिस्ट में बूथ संख्या 441 में जूनियर हाईस्कूल लिखा है जबकि वहां जूनियर है ही नहीं केवल प्राइमरी है, अतरू वोटर लिस्ट में सही प्रबिष्टिड्ढ अंकित करायें। उन्होंने आचार संहिता को लेकर भी जरूरी पाठ इन लोगों को पढाया। इस दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो अशोककुमार, प्रेमनारायण मिश्रा, लेखपाल सदर नरेन्द्रसिंह, देवेन्द्रसिंह, बलरामसिंह, रमेश गोस्वामी, केशकुमार मिश्रा, प्रेमकिशोर निरंजन, रामकुमार, मुलायमसिंह, बशिष्ठ त्रिपाठी, अंकिता, आकाश, ब्रजेश निरंजन, सुरेन्द्रसिंह, सुरेश खरे, अशोक राजपूत, राजेन्द्रकुमार आदि मौजूद रहे।






Leave a comment