झांसी। 2017 विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसका उदाहरण उस समय नजर आया जब झांसी आये सीएम अखिलेश ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिह द्वारा जारी की गई लिस्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन जिताऊ प्रत्याशियों के टिकट कटे हैं उनके बारे में वह नेता जी से बात करेंगें।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज 325 प्रत्याशियों की सूची घोषित की है। जिस पर यूपी के सीएम अखिलेश ने कहा कि जारी की गई सूची में क्या है उनकी उनकी जानकारी में नहीं है। वह समझते है कि सूची में वह लोग है जो जीत सकते हैं। मैने भी एक ऐसी ही सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी थी। जिसमें जानकारी के बाद ये जीत सकते हैं और उन नामों पर चर्चा हो उन नामों को मैने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिये थे। राष्टअभी नई सूची आई है कुछ ऐसे नाम है जिनकी टिकट कटी है। मैं फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहूंगा कि ऐसे लोग जिन्होंने काम अच्छा किया है जो अपने क्षेत्र में जीत सकते है उन पर विचार किया जाये।






Leave a comment