कोंच-उरई। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम रिनाहे में कतिपय अराजक तत्वों द्वारा दलित बस्ती में लगी अंबेडकर प्रतिमा को उखाड़ कर कुंये में फेंकने की घटना को यहां बाल्मीकि समुदाय ने काफी गंभीरता से लेकर इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग वहां के सीएम शिवाराजसिंह से की है। इस बाबत अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष दीपू पेंटर ने दर्जनों लोगों के साथ एसडीएम मोईन उल इस्लाम को एक ज्ञापन सीएम एमपी को संबोधित करते हुये दिया है। दीपू पेंटर का कहना है कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है ताकि आइंदा ऐसी हिमाकत कोई और न कर सके।






Leave a comment