
उरई। खेती को लाभकारी बनाने के लिए इससे संबंधित साधनों की तकनीक में निरंतर प्रगति की जरूरत है। ट्रैक्टर उद्योग इस दिशा में बड़ा काम कर रहे हैं। नई तकनीक के समावेश से ट्रैक्टर में डीजल की खपत में काफी कमी लाई जा सकी है।
यह बात जालौन रोड स्थित जमुना पैलेस में बाबा जी ट्रैक्टर द्वारा आयोजित किये गये
किसान मेले को संबोधित करते हुए महिंद्रा ट्रैक्टर्स के यूपी हैड दिलीप सिंह ने कही। इसके पहले मेले का फीता काटकर उदघाटन दिलीप सिंह के साथ महिन्द्रा ट्रैक्टर्स के सर्विस सैक्टर के आॅफीसर निर्मल द्विवेदी, फाइनेंस सैक्शन के संदीप मिश्रा और आनंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महिन्द्रा ट्रैक्टर्स के दो नये माॅडल अर्जुन नोबो-605 एमएस तथा 885 पी प्लस का प्रदर्शन भी किया गया। दिलीप सिंह ने नये माॅडलों की विशेषता के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में फाइनेंस अधिकारी संदीप मिश्रा ने अच्छी साख को देखते हुए आधा दर्जन किसानों उदय सिंह जगम्मनपुर, रौनक अली, अजान सिंह यादव, हरीशंकर, चंद्रशेखर व महावीर प्रसाद को मालाएं पहनाकर और शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया। साथ में इन जागरूक किसानों को रोपण के लिए पौधें भी भेंट की गईं। संदीप मिश्रा ने कहा कि महिन्द्रा ट्रैक्टर्स हरियाली बढ़ाने में भी अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहता है।
सुरेंद्र सिंह, इंद्रसिंह, अमरनाथ यादव, गुडडा गुप्ता, सुरेंद्र यादव आदि प्रगतिशील किसानों को भी इस दौरान सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में बालाजी ट्रैक्टर्स के प्रोपराइटर राघवेंद्र सिंह भाईजी ने अतिथियों व सभी आगंतुकों का स्वागत किया। आभार हेवेंद्र सिंह रामू और अनिरूद्ध सिंह वकील ने जताया। मेला में जिले की सभी तहसीलों के सैकड़ों किसान शामिल हुए।






Leave a comment