कोंच-उरई। सन्निकट विधानसभा चुनाव की धमक सुन कर राजनैतिक दलों की सक्रियता यकायक बढी है। बुधवार को राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की स्थानीय इकाई ने पार्टी में सदस्य बढाने की मुहिम शुरू की और दर्जनों सदस्य पार्टी से जोडने का काम किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता हनीफ खलीफा ने कहा कि पार्टी सर्वधर्म समभाव की नीतियों पर चल कर अपना जनाधार बढाने में जुटी है और कार्यकताओं को चाहिये कि जनता के बीच जाकर पार्टी एजेंडे को आगे बढायें।
ओलमा कौंसिल की एक बैठक यहां अब्दुल लतीफ अंसारी के आवास पर हनीफ खलीफा की सदारत में संपन्न हुई। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढाते हुये हनीफ ने कहा कि आने बाला समय उनके इम्तिहान का होगा क्योंकि विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का भविष्य जनता तय करने बाली है। ओलमा कौंसिल मौजूदा सियासी पार्टियों से कई मायनों में जुदा है। पार्टी का उसूल है कि सभी धर्मों और जातियों के लोगों को समाज में समानता का अधिकार हो और लोग आपसी भाईचारे को मजबूत करते हुये बसर करें। उन्होंने कहा कि यूपी की सियासत में ओलमा कौंसिल को अपना बजूद दिखाना है लिहाजा सभी कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ तैयारियों में जुटें और पार्टी की सदस्यता को भी प्राथमिकता के आधार पर बढाने के लिये जनता के बीच जायें। बैठक के दौरान दिल्ली-हावड़ा रूट पर हुये ट्रेन डिरेलमेंट में मौत की आगोश में समाये लोगों को श्रद्घांजलि दी गई और घायलों के जल्दी ठीक होने की दुआ की गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अब्दुल हमीद पप्पू मोंठ, गुलजार अंसारी, साहिल, इकबाल, ताहिर, इरफान, अमीर, शिवराज तूमरा, चंदू अंसारी, शाहिद, छोटू मंसूरी, शानू, शफीक अंसारी, कल्लू पठान, अब्दुल लतीफ, इम्तियाज, रियाज, डॉ. हरिसिंह राठौर आदि मौजूद रहे।






Leave a comment