0 बोले तहसीलदार, मरघट जैसे स्थान ज्ञानार्जन के लिये सर्वोत्तम
0 प्रताप नगर स्थित श्मशान घाट पर आयोजित हुआ संस्था का दायित्व ग्रहण, वृक्षारोपण व सत्संग
konch1 konch2कोंच-उरई। पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया की पहल पर श्मशान घाटों के कायाकल्प के बाद अब ये स्थान सत्संग और दायित्व ग्रहण समारोहों के आयोजन स्थलों के रूप में सामने आने लगे हैं। प्रताप नगर स्थित स्व. खुन्नीलाल मिठया स्मृति मोक्षधाम का जीर्णोद्घार कराने बाली संस्था स्व. खुन्नीलाल स्मृति मोक्षधाम सेवा मंडल की नव गठित कार्यकारिणी का बुधवार को दायित्व ग्रहण, वृक्षारोपण एवं सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने संस्था पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाते हुये कहा कि बैसे तो श्मशान घाटों, कब्रिस्तानों और खलिहान जैसे सार्वजनिक स्थानों के रखरखाव का दायित्व प्रशासन का है लेकिन इस संस्था ने यह काम अपने हाथों में लेकर एक तरह से प्रशासन की मदद ही की है। संस्था को प्रशासनिक स्तर से जो भी सुविधा संभव होगी, बिना किसी हील हुज्जत के दी जायेगी। इस दौरान मोक्षधाम पर वृक्षारोपण कार्य भी संपन्न हुआ।
संस्था अध्यक्ष सभासद मनोज इकडया की अध्यक्षता, एसडीएम मोईन उल इस्लाम के मुख्य आतिथ्य तथा तहसीलदार भूपाल सिंह व पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया के विशिष्ट आतिथ्य में मोक्षधाम पर बेहद सुंदर कार्यक्रम संजोया गया था। संस्था पदाधिकारियों अध्यक्ष मनोज इकडया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार बेहरे, उपाध्यक्ष चतुर्भुज चंदेरिया, मंत्री मनीष भदौरिया, उपमंत्री अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्रकुमार गुप्ता, ऑडीटर राजीव रेजा, कार्यकारिणी सदस्य अखिल वैद, केदार अग्रवाल, घनाराम यादव, रामशरण अग्रवाल मोंठबाले, बलराम अग्रवाल, सभासद संजय सोनी, कमलेश ठेकेदार, हरीमोहन पटवा, भोलाप्रसाद आमंत्रित सदस्यों संजय सिंघाल, केके यादव, नूसिंह बुंदेला आदि को एसडीएम ने पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई। संस्था के लोगों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर तहसीलदार भूपाल सिंह ने कहा कि सेवा मंडल द्वारा अनूठी और सराहनीय पहल की गई है। उन्होंने कहा कि आम जिंदगी के अलावा भी एक और संसार होता है जिसके रंजन के लिये कार्य करना बेहद जरूरी है, श्मशान घाट जैसे स्थान ज्ञानार्जन के सर्वोत्तम स्थान होते हैं। विज्ञान सीरौठिया ने कहा कि नगर विकास के साथ साथ श्मशान घाट जैसे स्थलों का विकास भी अत्यंत आवश्यक है और पालिका इस कार्य में जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, करती रहेगी। संस्था द्वारा उठाई गई मांग को लेकर उन्होंने भरोसा दिया कि दो चार दिन में यहां एक कमरे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करा दी जायेगी। उनकी इस घोषणा का उपस्थित लोगों ने हर्ष ध्वनि के साथ तालियां बजा कर स्वागत किया। कार्यक्रम को कबीर मंदिर के महंत अधिकारीदास, मुलायम सिंह निरंजन, राजीव रेजा, रामकृष्ण वर्मा, घनश्याम बाल्मीकि आदि ने भी संबोधित किया, संचालन संजय सिंघाल ने किया। इस मौके पर सभासद महावीर यादव, मुन्नालाल गर्ग, डीके सोनी, विनोद दुवे दरोगाजी, मनोज निरंजन, पूजा मिश्रा, रज्जन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल एडवोकेट, माता याज्ञिक, शिवकुमार गुप्ता देवगांव बाले, रामरतन चंदेरिया सहित सैकड़ों लोग तथा महिलायें भी मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts