29orai04माधौगढ़-उरई। ठड़ेश्वरी मंदिर के समीप स्थित बचपन किड्स के वार्षिकोत्सव समारोह में नन्हें-मुन्नों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बाध दिया। अभिभावक अपने बच्चों के नृत्य, अभिनय को देखकर बारबार कार्यक्रम के दौरान उन पर न्यौछावर होते रहे। मुख्य अतिथि के रूप में इसमें खंड शिक्षाधिकारी कमलेश कुमार उपस्थित थे। जिन्होनंे बच्चों का जमकर उत्साह वर्धन किया।
इसके पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जोधा अकबर के होशियार सिंह फेम अशोक दीवौलिया और गिनीज बुक में दर्ज परितोष कुमार आकर्षण के केंद्र रहे। कार्यक्रम संयोजक शिव प्रताप सिंह ने पूरी कुशलता से समारोह का संचालन किया। क्षेत्र की कई और विशिष्ट हस्तियां भी इस दौरान मौजूद रहीं।

Leave a comment

Recent posts