कोंच-उरई। नगर की सबसे बड़ी धार्मिक और सांस्कृतिक संस्था कोंच धर्मादा रक्षिणी सभा के हालिया निपटे चुनाव के बाद आज पुरानी कमेटी ने नई कमेटी को चार्ज सौंप दिया है। आज से नई कमेटी विधिवत् संस्था के कार्यों का संचालन करने के लिये अधिकृत हो गई है। नये अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी व मंत्री मिथलेश गुप्ता ने गल्ला व्यापारियों जिनके द्वारा संस्था संचालित है, को भरोसा दिया है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे निभाने का प्रयास प्राणपण से किया जायेगा लेकिन इसमें व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित है।
गुजरी 18 दिसंबर को धर्मादा कमेटी के निपटे प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर गंगाचरण वाजपेयी और मंत्री के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पद पर मिथलेश गुप्ता का निर्वाचन हुआ था, इसके अलावा कुछ नये तो कतिपय पुरानों के साथ मिल कर नई कमेटी का गठन हुआ है। अभी तक संस्था का चार्ज पुरानी कमेटी के पास होने के चलते संस्था के कार्यक्रम चलने में हल्की फुल्की बैधानिक बाधायें सामने आ रहीं थीं, लेकिन गुरुवार को धर्मादा की बल्दाऊ धर्मशाला में संपन्न बैठक में पुरानी कमेटी के अध्यक्ष केशव बबेले और मंत्री राकेश अग्रवाल ने नई निर्वाचित कमेटी के अध्यक्ष और मंत्री को अभिलेखों सहित संस्था का आर्थिक हिसाब किताब भी सौंप दिया है जिसमें 1 लाख 53 हजार 090 बैंक अकाउंट में, 69 हजार 430 की एफडी तथा 13 हजार 514 रुपये कैश संस्था के नये पदाधिकारियों को हस्तमांतरित कर दिया गया है। इस दौरान केशव बबेले, राकेश अग्रवाल, गंगाचरण वाजपेयी, राममोहन गुप्ता, नवनीत गुप्ता, रमेश तिवारी, दिलीप अग्रवाल, प्रेमनारायण राठौर, राजकुमार अग्रवाल बबलू मोंठ आदि मौजूद रहे।






Leave a comment