उरई। सीएम अखिलेश की लिस्ट में जिले में भी साफ-सुथरी छवि के तेज तर्रार उम्मीदवारों का ख्याल रखा गया है। जिला पंचायत के सदस्य के चुनाव में भारी अंतर से जीतने वाले दीपराज गुर्जर को इसमें माधौगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाना तय किया गया है। दूसरी ओर कालपी से अखिलेश की लिस्ट में झांसी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल का नाम है।
समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच जालौन टाइम्स को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पसंद की उम्मीदवारों की सूची हाथ लग गई है। इस सूची में जिले में भी चैकानें वाले नाम है। एक नाम दीपराज गुर्जर का भी है जिन्हें माधौगढ़ क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव सीएम अखिलेश ने किया है। दीपराज गुर्जर पुश्तैनी समाजवादी है। उनके पिता भी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। उनके आकस्मिक देहावसान के बाद अल्पायु में ही दीपराज को उनकी राजनैतिक विरासत संभालनी पड़ी थी। युवा नेताओं में जिले में उन्होंने अलग पहचान बनाई है। उधर कालपी में पाल समाज की अच्छी पकड़ और बहुतायत को देखते हुए झांसी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के नाते चर्चित चेहरा माने जाने वाले राकेश पाल को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव सीएम अखिलेश द्वारा किया गया है।
इन नामों के पार्टी हल्के में उजागर होने के बाद इस पर जिले में पूरे दिने चर्चा का बाजार गर्म रहा।






Leave a comment