0 बोले अधिकारी, भबिष्य में खरीद फरोख्त ऑन लाइन ही होगी
0 व्यापारियों को बताया जीएसटी के बारे में, व्यापारी खुद भरें पंजीकरण फॉर्म
कोंच-उरई। केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जीएसटी को लेकर विभागों ने कवायद शुरू कर दी है, खासतौर पर वाणिज्य कर विभाग ने व्यापारियों को जीएसटी के बाबत बताना और जरूरी प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। गुरुवार को वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने यहां मंछी सभागार में प्रशिक्षण कैम्प लगा कर योजना के बारे में जानकारी दी। असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर उरई योगेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी पंजीकृत व्यापारी आगामी 31 दिसंबर तक जीएसटी की प्रक्रिया जरूर पूरी कर लें क्योंकि भविष्य में सभी तरह के क्रय विक्रय ऑन लाइन ही होने हैं।
कर को एकसूत्रीय करने की केन्द्र सरकार की योजना कब और कैसे मूर्त रूप लेगी यह तो फिलहाल अभी तय नहीं है लेकिन वाणिज्य कर विभाग ने इस पर आगे बढना शुरू जरूर कर दिया है। गल्ला मंडी के सभागार में गुरुवार को वाणिज्य कर विभाग की पूरी टीम मौजूद रही और सैकड़ों की संख्या में न केवल गल्ला बल्कि अन्य व्यवसायों से जुड़े कारोबारियों की मौजूदगी में अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी प्रक्रिया से सभी व्यापारियों को गुजरना होगा। जिनके प्रतिष्ठानों के पंजीकरण बर्ष 2015 से पूर्व हो चुका है उनके पंजीकरण जीएसटी में कराने की भी प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिये गये। वाणिज्य कर के असिस्टेंट कमिश्नर योगेन्द्र कुमार ने कहा कि जिनके पंजीकरण 2015 के बाद हुये हैं उनकी तथा जिनके रजिस्ट्रेशन में कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी या खाता संख्या को लेकर कोई भ्रम की स्थिति है उनकी प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। योगेन्द्रकुमार ने बताया कि आज तकरीबन सैकड़ा भर व्यापारियों को आईडी पासवर्ड बांट दिये गये हैं ताकि इससे व्यापारी अपना पंजीकरण जीएसटी में स्वयं करा सकें। इस दौरान वाणिज्य कर अधिकारी पंकजकुमार, लिपिक राजीव तिवारी, देवीशरण, सुरेश निगम के अलावा व्यापारियों में विनोद दुवे लौना, अजय रावत, धु्रवप्रताप सिंह, राजाराम पठान, रामशरण अग्रवाल, कमलेश गिरवासिया, प्रदीप गुप्ता, संजय मित्तल, दिनेश खिल्ली वाले, मनोज इकडया आदि मौजूद रहे।






Leave a comment