माधौगढ़-उरई। स्व. बहादुर सिंह डिग्री काॅलेज की प्रबंधक द्वारा कथित रूप से पीड़ित छात्रा के पिता और मिहौनी ग्राम पंचायत के प्रधान विनोद प्रताप सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में उनके चरित्र हनन के लिए इंटर काॅलेज के नाबालिक छात्रों को मोहरा बनाये जाने की निंदा की।
उन्होंने कहा कि प्रबंधक के रूप में पूर्व विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह का यह कृत्य बेहद आपत्तिजनक है। जिसे जिला प्रशासन को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटर काॅलेज के नाबालिक छात्र-छात्राओं को क्या मालूम वीपी सिंह कैसे हैं। उन्होंने यह भी धमकी दी कि बृजेंद्र प्रताप सिंह के दबाव की वजह से इंटर काॅलेज और डिग्री काॅलेज के स्टाॅफ के जो लोग बच्चों के प्रदर्शन में शामिल होकर उनके खिलाफ चरित्र हनन मूलक आरोप लगा रहे थे अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो वे उन पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
उन्होंने कहा कि बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने एमएलए कार्यकाल में विधायक निधि से मार्केट और मैरिज हाॅल जैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनवाये। पुस्तकालय के नाम पर उनके द्वारा बनवाये गये भवन में उनका निवास है और इसी भवन में वे ट्रैक्टर एजेंसी भी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इन मामलों की शिकायत राज्यपाल और प्रधानमंत्री को भेजेंगे तांकि उन पर गबन का मुकदमा दायर हो सके।






Leave a comment