झांसी। भारतीय जनता पार्टी कैशलैस की बात करती है। जबकि अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा नई स्कीम लाती है क्योंकि उन स्कीमों से लोगों से भाजपा को अपने काम छिपाने का मौका मिल जाता है। यह बात आज झांसी पहुंचे सीएम अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुये बोली। इसके अलावा उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल का गुणगान करते हुये नेता जी द्वारा जारी की गई सूची पर भी अपत्ति की।
सीएम अखिलेश ने झांसी पहुंचकर सर्वप्रथम लाभ्यार्थियों को लेपटाॅप और कन्या विधाधन वितरण किया। इसके बाद सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि झांसी की रैली महोबा से बड़ी है। वह भीड़ में आये लोगों को बताना चाहते है कि उनकी सपा सरकार ने बसपा और भाजपा से बेहतर काम कर योजनाओं को जमीन पर उतारा है। यदि हम झांसी की बात करें तो यहां उन्होंने एस्टोटर्फ दिया जो बनकर तैयार हो गया।
सपा पत्थरों से दूर रहती है। बहुत ही कम समय में उनकी सरकार ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे बनाया है। सपा के विकास का मुकाबला कोई नही कर सकता है। सूरज से बिजली महोबा में बना दी और ललितपुर में कोयले से। आम जनता और सरकार को जोड़ने के लिए उनकी सरकार स्मार्टफोन वितरण योजना चलाई है।
सीएम अखिलेश ने सभा को सम्बोधित करते हुये भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा कैश लैस की तो बात करती है लेकिन वह बताये कि जनता इसके बारे में कितना जानती है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के कैशलैस पर तंज कसते हुये कहा कि यदि कोई शुल्क वाले शौचालय जाता है और वहां स्वीप मशीन से शुल्क लिया जा रहा हो तभी अचानक नेटवर्क या फिर सर्वर खराब हो जाये तो फिर क्या होगा। आप स्वयं सोच सकते हैं।
मालूम हो 8 नवम्बर को पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मिटाने और कालाधन लाने के लिए 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी। न कि उन्होनें कैशलैस के लिए। जब नोटबंदी सफल नही हो पाई तो अब उन्होंने कैशलैस का मुद्दा पकड़ लिया है। पैसा काला-सफेद नहीं होता है हमारा लेन-देन काला-सफेद होता है। जिस प्रकार पीएम मोदी का अच्छे दिन लाने का सपना सपना बन कर रह गया है उसी प्रकार कैशलेस बनाने का भी सपना एक सपना बनकर रह जायेगा। कैशलैस करने के अभी तक कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है। भाजपा कैशलैस लव जिहाद जैसे मुद्दों को लाकर लोगो का ध्यान भटकाना चाहती है। जो जनता अब पहचान चुकी है।
इसके साथ ही उन्होनें कहा कि बुन्देलखण्ड में घास की रोटी खाने ललितपुर में वह स्वंय गये थे। जहां उन्होंने इसके बारे में लोगों से मिले थे। जहां उन्होनंेे बताया यह तो भाजपा से पूछो कि मई-जून में भतुआ नहीं मिलता है। भाजपा अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के लिये नोटबंदी लाई है। डिजिटल इण्डिया का सपना भाजपा नहीं सपा कर रही है। भाजपा तो केवल घोषणा कर सपना दिखा रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि एक तरफ अच्छे दिन लाने वाली सरकार ने जनता को ठगा और दूसरी ओर पत्थरों के हाथी लगाने वाली सरकार ने। हिसाब किताब में बीएसपी फस गई है।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts