जगम्मनपुर-उरई । रामपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में प्रतिवंधित दवा ओक्सीटोसिन इंजेक्शन खुलेआम बिक रहा है। दुधारू पशुओं में ओक्सीटोसिन इंजेक्शन लगा कर उन्हें दूध देने के लिए वाध्य करने पशु पालक मानव जीवन से कितना भयंकर खिलवाड़ कर रहे है यह शायद उन्हें मालूम नहीं है। इस इंजेक्शन के लगने से पशुओं से दूध भले ही अधिक जल्दी उतरता है और देर होने पर पशु में छटपटाहट होती है लेकिन इस दूध को पीने बाले कैंसर व किडनी की गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते है अर्थात हम दूध के रूप में अपने बच्चों को जहर पिला रहे है । इस भीषण समस्या से निजात पाने के लिए न्यायालय एवं शासन के निर्देश पर इस जानलेवा ओक्सीटोसिन इंजेक्शन को पशुओं पर उपयोग करने से प्रतिवंधित कर दिया गया और समझदार कैमिस्टों ने बीमारी के उत्पादक इंजेक्शन को बेचना बंद कर दिया लेकिन अधिक पैसा पैदा करने की चाह बाले लालची किराना के एक दुकानदार ने इस खतरनाक इंजेक्शन की बिक्री प्रारम्भ कर दी है । पिछले चार साल से इस इंजेक्शन को बेचने बाला यह किराना ब्यापारी इतना ध्यान जरूर रखता है कि अपने परिचित को इस प्रतिवंधित इंजेक्शन की वायल देता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परगनाधिकारी माधौगढ इस जानलेवा इंजेक्शन की अवैध विक्री पर रोक लगाए।






Leave a comment