उरई। नया राजेंद्र नगर में शंभू महाराज स्कूल के पास एक घर से चोर नगदी, जेवरात, लैपटाॅप व अन्य कीमती सामान चुरा ले गये। गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ बाहर गये थे। मोहल्ले वालों से फोन पर सूचना मिलने के बाद जब वे आये तब चोरी का पता चला। लगभग पांच लाख रुपये की चपत इस वारदात में उन्हें लगी है।
उक्त मोहल्ला निवासी देवेंद्र सिंह बुधवार को अपनी पत्नी और बहन के साथ पिता के पास अशोक नगर मध्य प्रदेश चले गये थे। सूने घर में रात में चोरों ने घात लगा दी। सुबह उनके पड़ोसी बालाजी प्रसाद ने जब उनका ताला टूटा देखा तो उन्होंने झांक कर भीतर देखा। भीतर के सभी कमरों में सामान तितर-बितर पड़ा था। उन्होंने मोबाइल पर देवेंद्र सिंह को सूचना दी जिसके बाद वे भागे-भागे वापस आये। उन्होंने बताया कि बहन की शादी के लिए जेवरात व कीमती सामान घर में इकटठा किया था। सारा सामान चोर उठा ले गये। देवेंद्र सिंह ने कोतवाली में घटना को लेकर तहरीर दे दी है।






Leave a comment