उरई। पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी का पार्टी छोड़ना बसपा को मंहगा पड़ रहा है। गुरुवार को उन्होंने बसपा के किले को धसकाने की धमाकेदार शुरुआत करके इसका एहसास करा दिया। अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में खाबरी ने बसपा के झारखंड राज्य प्रभारी रहे विवेक यादव के साथ अपनी पूर्व पार्टी के 50 और कदावर नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।

कांग्रेस हाईकमान उत्तर प्रदेश में नये सिरे से मजबूत राजनैतिक जमीन की तलाश में बृजलाल खाबरी पर उनके पार्टी में शामिल होने के बाद बड़ा भरोसा जता रही है। उन्हें पार्टी के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ-साथ पार्टी की सबसे शक्तिशाली संस्था सीडब्ल्यूसी का मेंबर भी बना दिया गया है। कांग्रेस से इस ऊर्जा के मिलते ही खाबरी फार्म पर आ गये है और उन्होंने बसपा के किले को धसकाने की अहम शुरुआत कर दी है। आज अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने विवेक यादव के अलावा अजय सेंगर अतरौली, वीरेंद्र सविता, दृगपाल माड़री, रामकुमार पांचाल उरगांव, आशीष मड़ैइया, रनधीर सेंगर, ज्ञानेंद्र राजपूत जैसारी सहित सैंकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि अभी दूसरे और जिलों में भी इसी तरह से धमाके किये जायेंगे। खाबरी के इस अभियान से बसपा में खलबली मच गई है और सीधे हाईकमान स्तर से खाबरी द्वारा संभावित तोड़फोड़ को रोकने के निर्देश काॅर्डिनेटरों और जिलाध्यक्षों के लिए जारी किये जा रहे हैं।
पत्रकार वर्ता के समय पूर्व विधायक और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चैधरी, दीपू राजा और अमित द्विवेदी मौजूद रहे।






Leave a comment