एट-उरई। विद्युत बकायेदारों के खिलाफ उपखंड अधिकारी अभिषेक सोनकर की देखरेख में अवर अभियंता आरके यादव ने चैकिंग अभियान चलाया। इसमें आधा दर्जन लोगों को चोरी से विद्युत उपयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है। इसके अलावा बड़े बकायेदारों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शांति देवी पत्नी काशी प्रसाद, राघवेंद्र सिंह, वीरसिंह, आबिद खान निवासीगण एट के खिलाफ विद्युत चोरी और महेंद्र सिंह निरंजन, राजा भइया निरंजन, सीता शरण, अवध बिहारी और भगवत वर्मा निवासीगण पचोखरा के खिलाफ बकायेदारी जमा न करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उधर विभाग के शिविर में आज बिल संसोधित करके 1 लाख 50 हजार रुपये की वसूली जमा करायी गई। उपखंड अधिकारी अभिषेक सोनकर ने कहा कि वसूली का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करना उनका प्रमुख लक्ष्य है और इसे हर हालत में पूरा किया जायेगा।






Leave a comment