0 लोक कल्याणार्थ शतचंडी व भागवत का अनुष्ठान प्रारंभ
0 ब्राह्मण महासभा परिसर में जुटे हैं क्षेत्र के सभी ब्राह्मण
0 प्रति वर्ष विद्वत् परिषद् के तत्वाधान में होता है आयोजन
कोंच-उरई। तीन दशक पूर्व कीर्तिशेष पं. शशिकुमार दीक्षित द्वारा प्रारंभ हुई धार्मिक अनुष्ठानों की परंपरा को आगे बढाते हुये व्यापक लोककल्याण के निमित्त विद्वत् परिषद् के तत्वाधान में शतचंडी एवं श्रीमद्भागवत महापुराण अनुष्ठान का आयोजन आज से ब्राह्मण महासभा परिसर में प्रारंभ हो गया है जिसके अंतर्गत शतचंडी पाठ विद्वान आचार्य पं. ज्वालाप्रसाद दीक्षित के प्रधान आचार्यत्व में श्रेष्ठ ब्राह्मण कर रहे हैं। इसके साथ ही भागवत कथा के लिये बैंडबाजों के साथ कलशयात्रा निकाली गई। यात्रा मार्ग में जगह जगह यात्रा पर पुष्पवर्षा भी लोगों ने की।
श्रीमद्भागवत कथा के लिये आज अपरान्ह श्री अनंदी माता मंदिर से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ प्रारंभ हुई और मुख्य राजमार्ग से होती हुई गोखलेनगर स्थित ब्राह्मण महासभा परिसर पहुंची। पं. ब्रजमोहन तिवारी के संयोजकत्व तथा पं. संजय रावत के सहसंयोजकत्व में प्रारंभ हुआ यह आयोजन सप्ताह भर जारी रहेगा। विद्वत् परिषद् के बरिष्ठ पदाधिकारी पं. ज्वालाप्रसाद दीक्षित के मुख्य आचार्यत्व में नगर व क्षेत्र के विद्वान पंडितों लल्लूराम मिश्रा, विष्णुकांत मिश्रा, रूपेश तिवारी, राहुल तिवारी, अरविंद शास्त्री, शिवाकांत तिवारी, संदीप शांडिल्य, अनुज मिश्रा, नवनीत शास्त्री, पंकज शास्त्री, सागर वोहरे, अनुभव शास्त्री, संतोष त्रिपाठी आदि के द्वारा पूजनादि के पश्चात् अनुष्ठान प्रारंभ किये। शतचंडी यज्ञ के यजमान की भूमिका आशुतोष मिश्रा, तथा भागवत यजमान की भूमिका में माधुरी रावत ने पूजन किया। सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. मुकेश शास्त्री ने प्रथम दिवस की कथा में श्रीमद्भागवत महापुराण का महात्म्य बताया और कलिकाल में इसे मुक्ति का सबसे सुगम मार्ग निरुपित करते हुये कहा कि यदि भागवत का एक शब्द भी प्राणीमात्र के कानों में पड़ जाये तो उसके कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है और वह सद्गति को प्राप्त होता है। इस दौरान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष देवीदयाल रावत, महामंत्री अनुरूद्ध मिश्रा, महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सर्वाचरण वाजपेयी, रामसिया तिवारी, धर्मादा अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, अनिल वैद, अजय रावत, हरिश्चंद्र तिवारी, अमित रावत, दीपक मिश्रा, सतीश रिछारिया, आनंद दुवे, अखिलेश बबेले, प्रमोदकुमार शुक्ला, राघवेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र भारद्वाज, प्रभूदयाल गौतम, आनंद पचैरी सामी, धर्मेन्द्र बबेले, अशोक दुवे, पवन गौतम, आशुतोष रावत, कुलदीप रावत, प्रदीप रावत, बादामसिंह कुशवाहा, राजा नगाइच, आशु रावत, शिवाकांत दुवे, शिवांग दुवे आदि मौजूद रहे।






Leave a comment