उरई। सपा में शीर्ष स्तर पर चल रही उठापटक के बीच जिले में तमाम फ्रंटल संगठनों के पुराने अध्यक्षों को भी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह के इशारे पर एक झटके में बदल दिया गया है। इसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जड़े जमीन के नीचे तक खोद डालने की चेष्टा के रूप में देखा जा रहा है।
इस क्रम में समाजवादी युवजन सभा के हाल ही में दूसरी बार अध्यक्ष बनाये गये सिद्धार्थ यादव की जगह युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह आशू ने शिवेंद्र प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष बना दिया है। उनके नियुक्ति पत्र में आशू ने प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की मर्जी का हवाला भी दिया है। इसके साथ ही समाजवादी छात्र सभा में भी हिमांशु ठाकुर की जगह नई नियुक्ति की जा चुकी है।
उधर गरौठा के मुख्यमंत्री के कटटर समर्थक माने जाने वाले दीपनारायण यादव के नजदीकी रिश्तेदार सिद्धार्थ यादव ने अपनी ओर से पत्र जारी कर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और पूरी जिंदगी सिर्फ अखिलेश यादव के फैसले को मानने का एलान किया है।






Leave a comment