उरई। शीतलहर बढ़ने के कारण बच्चों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी संदीप कौर ने कक्षा 1 से 8 तक स्तर के जिले के सभी विद्यालयों को 3 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किये हैं।
गुरुवार को मौसम का मिजाज बदलने से पारा अचानक काफी नीचे चला गया था। जिससे जनजीवन ठिठुर कर सुरक्षित आश्रय में दुबक जाने के लिए मजबूर हो गया था। इसे देखते हुए कई जिलों में गुरुवार को ही स्कूल बंदी की घोषणा कर दी गई थी। शीतलहर के अभी और बढ़ने और जारी रहने की मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी के मददेनजर जालौन की जिलाधिकारी संदीप कौर ने भी जिले के सभी विद्यालयों में एतिहात के तौर पर 3 जनवरी तक के लिए अवकाश का आदेश लागू कर दिया है।
जिलाधिकारी के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में भी प्रभावी होगा। हालांकि मोटी फीस लेने वाले कई कांवेंट स्कूल जिला प्रशासन के फरमानों की ऐसे नाजुक मामलों में भी अवहेलना से नही चूकते। उनकी धृष्टता को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में यह चेतावनी भी जारी की है कि अगर किसी स्कूल ने उनके आदेश की अनदेखी कर बंद न रखने की जुर्रत दिखाई तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा।






Leave a comment