0 यूपी 100 की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबोचा
कोंच-उरई। पुलिस को आज यूपी 100 के सहयोग से अबैध शराब की ढाई पेटी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पेटियों में 120 क्वार्टर बताये गये हैं। पकड़ा गया व्यक्ति घमूरी शराब ठेके का सेल्समैन बताया गया है। उसके मुताबिक ठेकेदार ही उसे यह शराब सप्लाई करता है जिसे वह ठेके के मार्फत खपाता है। यूपी 100 टीम के एसआई जमुनाप्रसाद राजपूत व दो सिपाहियों स्वदेश व श्यामसिंह को कोतवाल व सीओ ने नकद इनाम देकर सम्मानित किया है।
आज सुबह तकरीबन आठ बजे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी को यूपी 100 की 1598 नंबर की गाड़ी ने सूचना दी कि पहाडगांव रोड पर परैथा के पास एक व्यक्ति अबैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुये कोतवाल द्विवेदी, एसआई संजीव यादव ने हमराही सिपाहियों के साथ बताये गये स्थान पर घेराबंदी तो एक व्यक्ति तीन पेटियां सिर पर लादे चला जा रहा था। पुलिस देख कर वह व्यक्ति पेटियां नीचे पटक कर भागने लगा तो पुलिस ने उसे दौड़ा कर दबोच लिया। पकडे गये व्यक्ति का नाम राजेन्द्र पुत्र गोटीराम अहिरवार निवासी घमूरी बताया गया है। पेटियां खोल कर पुलिस ने देखा तो उसमें मध्य प्रदेश की शराब के 120 क्वार्टर भरे हुये थे। राजेन्द्र के मुताबिक वह जितेन्द्र शिवहरे ठेकेदार स्थित घमूरी शराब ठेका पर सेल्समैन का कार्य तीन हजार रुपये माहवार पर करता है और उक्त शराब ठेकेदार द्वारा ही उसे उपलब्ध कराई जाती है जिसे वह ठेके के मार्फत बिक्री करता है। सीओ अवधेश कुमार शुक्ल ने मामले के संबंध में बताया कि कोतवाली पुलिस इस बाबत आबकारी विभाग को भी सूचना भेज रही है ताकि उक्त शराब की दुकान का लाइसेंस रद कराने की कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। फोटो-कोंच6-कोतवाली पुलिस की हिरासत में अबैध शराब के साथ पकड़ा गया राजेन्द्र






Leave a comment