उरई। डीजी अभियोजन सूर्य कुमार शुक्ला की गत् दिनों पुलिस लाइन बैठक में मालखाने में जमा गांजे को चूहों द्वारा खा जाने का मुददा उठा था। जिसके बाद डीजी अभियोजन ने जिले के पुलिस अधिकारियों को अदालत की अनुमति से बरामद अवैध मादक पदार्थों के नमूने सुरक्षित कर उन्हें नष्ट करवा देने का फरमान सुनाया। शुक्रवार को इसी फरमान पर अमल के क्रम में अभियोजन के लिंक आॅफीसर सीओ सिटी जंगबहादुर सिंह ने मिजपा स्कूल के सामने मालखानों में जमा सभी मादक पदार्थ नमूने सुरक्षित करने के बाद मैदान में फिकवाकर नष्ट करा दिये।
कार्रवाई के समय सिटी मजिस्ट्रेट अनिल मिश्रा मौजूद रहे। कोतवाल संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गांजा सहित सभी मादक पदार्थों का इस तरह डिस्पोजल किया गया तांकि अन्ना जानवर उन्हें न खा सकें। खतरा यह था कि अन्ना जानवर मादक पदार्थों को अराजक ढंग से फेकें जाने पर उन्हें खा जाते और ऐसी हालत में नशे में मतवाले होकर वे कोई अनहोना ताडंव करके जनजीवन के लिए खतरा पैदा कर देते।






Leave a comment