कोंच-उरई। एनएस अकादमी शिक्षण संस्था ने बच्चों के बहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुये बार्षिकोत्सव कल 31 दिसंबर को जय मां काली मंदिर उरई रोड में शाम 4 बजे आहूत किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुये स्कूल प्रबंधक दिनेश कुमार खरे ने बताया है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया करेंगे, मुख्य अतिथि सांसद भानु प्रताप वर्मा होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि एमएलसी रमा निरंजन होंगी। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि कार्यक्रम में मौजूद रह कर बच्चों का उत्साहवर्द्धन करें।






Leave a comment