उरई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इंडिया योजना को लेकर कई खुशनुमा तस्वीरें सामने आने लगी हैं। अब यहां एक चाय बेचने वाले ने भी उनसे प्रेरित होकर अपने ग्राहकों से पेटीएम पर भुगतान का इंतजाम कर लिया है।
जालौन के जिला मुख्यालय उरई में पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा किये हरेंद्र कुमार अपने छोटे भाई के साथ एक चाय की दूकान चलाते है। नोटबंदी के बाद नोटों की जब किल्लत हुई तो उन्होंने अपने मोबाइल का प्रयोग किया और चाय के साथ साथ अन्य छोटे सामानों का भुगतान भी वह पे टी एम् के द्वारा लेने लगे। उनकी चाय की दूकान पर सुबह से शाम तक ज्यादातर युवाओं का आना-जाना लगा रहता है जिनमे ज्यादातर युवा पेटीएम् के माध्यम से चाय का भुगतान करते है।
हरेंद्र के पिता सरकारी कर्मचारी है और दूकान के पीछे ही रहते है वह भी अपने लड़के के इस कार्य से खुश है। वही चाय पीने आये युवकों ने प्रधानमंत्री के कैसलैश ट्रांजिक्शन को बढ़ावा दिए जाने के निर्णय की सराहना की तो कुछ ने कैसलैश ट्रांजिक्शन को कालाधन पर अंकुश लगाने वाला बताया।
दूकानदार हरेंद्र का कहना है कि पेटीएम् का इस्तेमाल करने से अब कोई भी व्यकि पैसा उधार नहीं करता है और उन्हें समय पर पैसा भी मिल जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि कैसलैश ट्रांजिक्शन से जहाँ कालाधन पर रोक लगेगी तो वही भ्रष्टाचार भी खत्म होगा।






Leave a comment