0 भाविप के कार्यक्रम में एएसपी ने बांटे ग्रीन कार्ड
0 सीओ और कोतवाल को भी सम्मानित किया एएसपी ने
कोंच-उरई। भारत विकास परिषद द्वारा संयोजित स्वामी विवेकानंद स्मृति समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में एएसपी सुभाषचंद्र शाक्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष ने अल्प आयु में ही भारत देश का नाम वैश्विक पटल पर स्थापित कर देश का गौरव और सम्मान बढाने का अविस्मरणीय कार्य किया। वे आज के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत हैं, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवा राष्ट्र के विकास में भागीदार बनें और समाज को सही दिशा देने का काम करें। वे यहां बल्दाऊ धर्मशाला में स्वामी विवेकानंद स्मृति समारोह, ग्रीन कार्ड वितरण एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मिले जुले आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस बीच उन्होंने प्रतीक के तौर पर आधा दर्जन वाहन स्वामियों को ग्रीनकार्ड वितरित किये। उन्होंने मंच के माध्यम से उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिये सीओ अवधेश कुमार शुक्ल और कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी को संस्था की ओर से अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
एएसपी ने कहा कि किसी भी सामान्य व्यक्ति से पुलिस को दुव्र्यवहार करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि संभ्रांत व्यक्ति पुलिस से असंतुष्ट होकर जाता है तो जिंदगी भर वह पुलिस को कोसेगा। उन्होनें कहा संभ्रांत नागरिकों के साथ पुलिस अच्छा व्यवहार करे। एमएलसी रमा निरंजन के प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कहा कि भारत विकास परिषद् समाजसेवा के महत्वपूर्ण कार्य करती है, साथ ही समय समय पर ज्ञानोपयोगी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों को राष्ट्र प्रेम की सीख देती है। संस्था इसके लिये बधाई की पात्र है। उन्होनें कहा कि परिषद् के किसी भी काम वह आ सके तो खुद को धन्य समझेंगे। पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने अपने उद्बोधन में संस्था के कार्यों की खुले दिल से सराहना करते हुये कहा कि लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कुछ छुये अनछुये पहलुओं के बाबत बताते हुये उन्हें महामानव की संज्ञा दी। कार्यक्रम में सीओ अवधेशकुमार शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व अतिथियों ने र्मं सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर तिलक लगाया और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने राष्ट्रगीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किये। संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप अग्रवाल, सचिव मुकेश सोनी, कोषाध्यक्ष नेमीचंद्र अग्रवाल व अन्य सदस्यों ने बैज अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये। संचालन आचार्य राजेन्द्र द्विवेदी ने किया। इस मौके पर बृजवल्लभ सिंह सेंगर, देवेन्द्रकुमार द्विवेदी, अवधेश द्विवेदी, नरोत्तम स्वर्णकार, अनिल गुप्ता, संदीप चोपड़ा, राजीव रेजा, रामप्रकाश निरंजन पडरी, संजय सिंघाल, सुनीलकांत तिवारी, डॉ. दिनेश उदैनिया, गजराज सिंह सेंगर, शिवप्रसााद निरंजन, संतोष तिवारी मेडिकल, मुकेश सोनी कनासी वाले, महेश सोनी, मोहनदास नगाइच, दिनेश मानव, नरेन्द्र मित्र, डॉ. हरीमोहन गुप्त, शैलेन्द्र गर्ग, अभयसिंह मुखिया, नृसिंह बुंदेला, सुनीलकांत तिवारी, सुनील लोहिया, कढोरेलाल यादव, संजय सिंघाल, वीरेन्द्र बेहरे, डॉ. नीता रेजा, रश्मि द्विवेदी, ज्योति द्विवेदी, प्रतीक द्विवेदी सहित एक सैकड़ा लोग उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र देर रात शुरू हुआ जिसमें पुष्पेन्द्र यादव कानपुर, अलका मिश्रा कानपुर, हेमंत पांडे कानपुर, हरीश दरबेश बस्ती आदि की अनूदित रख्नाओं ने आधी रात तक श्रोताओं को बांध कर रखा।






Leave a comment