कुठौंद-उरई : औरैया रोड पर ग्राम नैनपुरा के पास सरिया लादकर जा रहा ट्रैक्टर असंतुलित होकर ट्राली समेत पलट गया। सरिया पेट में घुस जाने की वजह से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया जाता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने कब्जे में कर लिये हैं। पंचनामा भर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। ट्रैक्टर चालक औरैया का निवासी था।
कुठौंद थाना क्षेत्र में शनिवार शाम औरैया रोड पर जा रहा ट्रैक्टर जैसे ही नैनापुर के पास पहुंचा, सर्दी में कंपकपी छूटने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया। जिसकी वजह से सरिया लदी ट्राली समेत ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। चालक राजेश कुमार निवासी औरैया को बचने का मौका नहीं मिला। नीचे गिरने से सरिया उसके पेट में घुस गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई, राजेश को अस्पताल पहुंचाया जाता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। जिसने भी हादसे के मंजर को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गये। पुलिस का मानना है कि सर्दी की वजह से हादसा घटित हुआ।
–






Leave a comment