
कोंच-उरई। यद्यपि अभी विधानसभा चुनाव की विधिवत् घोषणा निर्वाचन आयोग ने नहीं की है लेकिन एकाध दिन में ही संभावित घोषणा के दृष्टिगत प्रशासन में बैठे अधिकारी कमोवेश रोज ही तैयारियां करने में जुटे हैं। सोमवार को पुलिस विभाग ने शहरी क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों का जायजा लेकर वहां खामियां तलाशीं।
कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने एसआई रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी तथा अन्य अमले के साथ शहरी क्षेत्र के पोलिंग बूथ देखे। नगर क्षेत्र के लगभग सभी बूथों पर जाकर वहां निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमन्य जरूरी सुविधायें परखीं। जहां जहां कमियां मिली उनके बाबत रिपोर्ट बना कर प्रशासन को अवगत कराने की बात उन्होंने कही। कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में गांधी नगर के दोनों वार्डों के छह बूथ उन्होंने देखे और स्कूल स्टाफ से जानकारी की कि वहां पानी, बिजली, टॉयलेट, रास्ता, छाया, मोबाइल नेटवर्क, रैंप आदि की स्थिति क्या है। बताया गया कि जरूरी सुविधायें वहां मौजूद हैं। पास में ही परिषदीय जूनियर हाईस्कूल के बूथों का भी उन्होंने निरीक्षण किया, वहां टॉयलेट की कमी बताई गई। पुलिस ने वोटर संख्या, पिछले चुनाव में हुआ वोटिंग प्रतिशत, आबादी की स्थिति, मौजूदा और निवर्तमान सभासदों के नाम, मोबाइल नंबर्स आदि की जानकारी कर अभिलेखों में दर्ज कीं।
दो और बाईकें कोंच के कोबरा बेड़े में शामिल हुईं
0 सीटी-डंडे से लैस होगी, फिलहाल डायल 100 के भी काम करेगी कोबरा
कोंच-उरई। यूपी शासन पुलिस को सुविधा संपन्न बनाने की पुरजोर कोशिश में जुटा है, खासतौर पर घटना के वक्त पुलिस की त्वरित सेवा के लिये हाल ही में जिले में लांच की गई यूपी 100 योजना के बाद अब लोकल पुलिस को भी संसाधन उपलब्ध कराये जाने पर फोकस है। अपने कामों को लेकर अक्सर सवालों के घेरे में आने बाली कोबरा मोबाइल को थाने के आंख-कान माना जाता है और इस व्यवस्था को मजबूत बना कर इलाके पर ज्यादा कारगर ढंग से नजर रखी जा सकती है। आज इस कोबरा बेड़े में जिले के पुलिस कप्तान डॉ. राकेश सिंह ने दो और नई बाईकें दी हैं जिसके चलते अब कोतवाली में तीन कोबरा मोबाइल बाईकें काम करेंगीं। कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा है कि इन बाइकों के आ जाने के बाद पुलिस को पुलिसिंग में खासी मदद मिलेगी और वे किसी भी सूचना को तत्काल अटैंड करने की स्थिति में होंगे। सभी बाइकों को एक एक वायरलेस सैट, सीटी और डंडे से भी लैस किया जायेगा। इनसे नगर की यातायात व्यवस्था पर भी नजर रखी जा सकेगी।






Leave a comment