उरई। गली कूंचों तक हर समय पुलिस की उपस्थिति बनाये रखकर अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए राज्य सरकार भारी संसाधन झोंक रही है। मुख्य मार्गों पर हर समय खाकी की गश्त दिखाने के लिए डायल-100 की गाड़ियां दौड़ाने के बाद गली, कूंचों के लिए कोबरा पुलिस को सोमवार को 11 नई बाइक मुहैया कराईं गईं।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त इन बाइकों को लाइन में आयोजित समारोह में एसपी डाॅ. राकेश कुमार सिंह और एडीशनल एसपी सुभाष चंद्र शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का हर समय दिखाई देने वाला मूवमेंट अपराध नियंत्रण की सबसे कारगर रणनीति है। इसी के तहत यूपी पुलिस में डायल-100 चार पहिए वाहनों से लेकर कोबरा बाइक तक का सघन प्रबंध किया गया है। इसके शानदार नतीजे शांति व्यवस्था की दृष्टि से सामने आने का अनुमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीजीपी के आदेशों के मुताबिक सभी थानों को पुलिस की कल्याणकारी छवि बनाने की योजनाएं कार्यान्वित करने के निर्देश जिले में दिये गये हैं।






Leave a comment