कुठौंद-उरई। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मनमानी का फायदा सड़कों की देखभाल करने वाले बेलदार बखूबी उठा रहे जिन्हे क्षेत्रीय अवर अभियंता का संरक्षण प्राप्त रहता है।
जालौन औरैया रोड पर कुठौंद से शेरगढ़ घाट तक सड़क के किनारे गडढों के कारण सामने से आ रहे वाहन को क्रास करते समय दुपहिया एवं अन्य हल्के वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि सड़क से नीचे उतरने पर वाहन सीधे गडढे़ में चला जाता है ऐसे में वाहन चालक कभी-कभी संतुलन भी खो बैठता है जिसकी परिणति दुर्घटनाओं के रूप में सामने आती है। लोक निर्माण विभाग तृतीय के अंतर्गत आने वाले कुठौंद से शेरगढ घाट तक के जालौन औरैया मार्ग तक कहने को तो तीन बेलदार मंगल, माताप्रसाद, रामप्रकाश की तैनाती की गई है लेकिन इन सड़क बेलदारों का आलम यह है कि दोपहर 12 बजे साइड पर पहुंचते है और दो घंटे बाद चलते बनते है। ग्रामीणों का कहना है कि बेलदारों के काम से नदारत रहना क्षेत्रीय अवर अभियंता कमलेश कुमार का संरक्षण प्राप्त होना है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की है।






Leave a comment