konch7कोंच-उरई। एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक एवं तहसीलदार भूपाल सिंह ने संयुक्त रूप से आज मारकंडेयश्वर तिराहे पर पूजा लोकवाणी केन्द्र का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि आज के हाईटेक युग में हर काम चाहे वह सरकेारी हो निजी क्षेत्र से संबंधित, ऑन लाइन व्यवस्था है जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाना हो या किसी भी प्रकार की पेंशन के लिये आवेदन करना हो या सरकारी अभिलेखों की प्रतियां निकालनी हों, सब कुछ ऑन लाइन होने की बजह से लोकवाणी केन्द्रों की उपयोगिता बढी है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को तहसील या अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होते हैं और लोग इन लोकवाणी केन्द्रों का भरपूर लाभ उठा रही है। उन्होंने केन्द्र संचालक को यह भी हिदायत दी कि आम जनता का शोषण कतई न किया जाये और जो उनकी बाजिब फीस बनती हो वही बसूलें। इस दौरान केन्द्र के संरक्षक सुनील लोहिया, अनिल लोहिया, अवनीश लोहिया, मुन्ना भदारी बाले, महेश दतियाबाले आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Leave a comment