0 तहसील दिवस में आईं कुल 73 शिकायतों में 11 मौके पर निस्तारित
कोंच-उरई। मंगलवार को नये साल के पहले महीने का पहला और एकाध दिन में चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावनाओं के दृष्टिड्ढगत संभवतरू आखिरी तहसील दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया। कोहरा भले ही न के बराबर रहा हो लेकिन ठंडी के प्रकोप का असर भी तहसील दिवस पर दिखा, जिसके कारण महज 73 शिकायतें ही दर्ज की जा सकीं जिसमें 11 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस की अध्यक्षता डीएम संदीप कौर ने करते हुये तहसील दिवस में आने बाली शिकायतों को गंभीरता से लेने की हिदायत अधिकारियों को दी, कहा कि दूरस्थ अंचलों से आने वाली जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने पिछले तहसील दिवसों की लंबित पड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के भी निर्देश दिये।
हालांकि कोंच तहसील में जिला स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन दिसंबर माह में ही संपन्न हुआ था लेकिन नया रोस्टर बनने के कारण नये साल के पहले महीने का भी तहसील दिवस डीएम संदीप कौर की अध्यक्षता एवं पुलिस कप्तान डॉ. राकेश सिंह की मौजूदगी में हुआ। कुल आईं 73 शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें राशन नहीं मिलने या राशन कार्ड नहीं बनने की ही आईं। डीएम कौर ने कहा कि तहसील दिवस को लेकर शासन की मंशा बिल्कुल साफ है कि जनता को त्वरित न्याय मिल सके लेकिन कुछ अधिकारी इन आयोजनों के प्रति गंभीर नहीं हैं जिसके चलते समस्यायें लंबित पड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी। एसपी ने भी अधीनस्थों को हिदायत दी कि क्राइम से जुड़ी समस्याओं का भौतिक अवलोकन करते हुये गुणवत्तापरक निस्तारण करें ताकि वह समस्या जड़ से खत्म हो सके। उन्होंने अधीनस्थों से यह भी कहा कि निकट भविष्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अपनी सभी तैयारियां मुकम्मल रखे और निरोधात्मक कार्यवाही उन्हीं लोगों के विरुद्घ अमल में लाये जिनसे चुनाव प्रभावित होने की आशंका हो। मौजा बदनपुरा के चांदबाबू, हीरासिंह, रामदास, इकराम, राजेश कुशवाहा, मुन्ना, साबिर राईन, गोविंदसिंह, पुरुषोत्तम, अरबाज, हरदास सहित दो दर्जन लोगों ने रपटा पुलिया निर्माण की मांग की। सभासद शकील मकरानी ने मियांगंज में बिजली के पोल लगवाने की मांग की। वकील महेन्द्र शंकर श्रीवास्तव, अवध बिहारी राठौर, वीरेन्द्र सिंह पटेल, राकेश तिवारी एडवोकेट ने दो साल पूर्व बन कर तैयार लेकिन बंद पड़े सुलभ शौचालय को शुरू कराने की मांग की। इसके अलावा इन लोगों ने अन्ना गायों की समस्या को भी प्रमुखता से उकेरते हुये इनका माकूल इंतजाम कराने की मांग की। सभासदों राघवेन्द्र तिवारी, संजय सोनी, श्यामदास याज्ञिक, फहीम आदि ने आपूर्ति विभाग में बदइंतजामी के कारण हैरान परेशान उपभोक्ताओं की मांग उठाते हुये कहा कि सैकड़ों पात्र अभी पात्र गृहस्थी का हिस्सा नहीं हैं और सैकड़ों ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड बन जाने के बाबजूद उन्हें कोटेदार राशन सामग्री नहीं मुहैया करा रहे हैं। इस दौरान एसडीएम मोईन उल इस्लाम, तहसीलदार भूपाल सिंह, सीओ नवीनकुमार नायक, सीएमओ डॉ. आशाराम, जिला पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षण के प्रतिनिधि राजेन्द्रप्रसाद बबेले, मंडी सचिव डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव, विजय बहादुर सचान, कोंच अजित सिंह यादव, एडीओ समाज कल्याण बीके निरंजन, कोतवाल देवेन्द्रकुमार द्विवेदी, एसओ एट मनोज सिंह, एसओ कैलिया वीरेन्द्रसिंह, एसआई कोटरा राजाराम, एसओ नदीगांव प्रमोद कुमार, एसओ रेंढर मिथलेश, आयुर्वेदिक अस्पताल से डॉ. जितेन्द्र वर्मा, ईओ नपा रवीन्द्र कुमार, एक्सईएन विद्युत रमेश चंद्र,
बैंक लाइन में मौत पर दो लाख की सरकारी इमदाद
कोंच-उरई। पिछली 14 दिसंबर को ग्राम भेंड़ में सेन्ट्रल बैंक की लाइन में लगे गांव के ही निवासी गंगााचरण की मौके पर ही हो गई मौत पर सरकार ने मृतक के आश्रितों को दो लाख रुपये की इमदाद भेजी है जो आज जिलाधिकारी संदीप कौर ने चार चेकों के माध्यम से उन्हें प्रदान कर दी है। तहसील दिवस के दौरान गंगाचरण के चारों बेटों सुरेन्द्रकुमार, ब्रजमोहन, अशोक कुमार व अरुण कुमार के बीच उक्त दो लाख की धनराशि के चार बराबर बराबर हिस्से करके चारों को पचास पचास हजार के चेक प्रदान कर दिये। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि उनके पिता की मृत्यु जैसे बड़े नुकसान की भरपाई कर पाना तो किसी के लिये भी नामुमकिन है लेकिन सरकार ने जो इमदाद उनके आश्रितों को दी है उससे आर्थिक रूप से मृतक के आश्रित कुछ संभल पाने की स्थिति में जरूर होंगे। इस दौरान एसपी डॉ. राकेश सिंह, एसडीएम मोईन उल इस्लाम, तहसीलदार भूपाल सिंह, सीओ नवीन कुमार नायक आदि मौजूद रहे।







Leave a comment