03_jan2017-_01उरई। सरकारी सेवा में एक दिन ऐसा आता है जब व्यक्ति को अवकाश लेना पड़ता है यह सतत प्रक्रिया है और सरकारी सेवा में आने के बाद से ही यह तय हो जाता है कि संबंधित व्यक्ति को आयु की निश्चित पड़ाव पर सेवा से मुक्ति मिलनी है ऐसे में सरकारी सेवा के दौरान अपने कार्य के प्रति निष्ठा लगन एवं कर्तव्यपरायणः से ही व्यक्ति को याद किया जाता है यह बात आज उपजिलाधिकारी माधौगढ सुरेश कुमार सोनी ने तहसील सभागार में आयोजित चार लेखपालों को विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
उपजिलाधिकारी श्री सोनी ने कहा कि हर कर्मचारी को अपने कर्तव्य के प्रति जागरुक रहना होगा क्योंकि जो व्यक्ति अपने कार्य के प्रति निष्ठा एवं लगन से कार्य करता है उसे साथ में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी हमेशा याद करते है यहीं नही जो व्यक्ति सरकारी सेवा में जनकल्याण के कार्यक्रमों में ईमानदारी से अपने कार्यो का निर्वाहन करता है तो आम जनमानस भी सेवानिवृत के बाद उसे याद करने में पीछे नही हटता है निश्चित ही जिन लेखपालों के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह आयोजित किया है उनके कार्य ही आज याद किए जा रहे है। उन्होंने सेवानिवृत लेखपाल दुर्गाचरण वर्मा प्रभारी राजस्व विभाग, रामप्रकाश, श्याम नारायन श्रीवास्तव और मनीराम को श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभिषेक शुक्ला, रमेश सिंघल, ओमनारायन, लाखन सिंह मनसूब खान, उदय तिवारी सहित सभी लेखपाल एवं तहसील के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts