कुठौंद-उरई। कुठौंद थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने टैम्पू चालकों के साथ बैठक कर उन्हें यातायात नियमों के पालन करने की नसीहत दी।
कुठौंद थाना परिसर में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने क्षेत्र में चलने वाले सभी टैम्पू टैक्सियों के चालकों एवं उनके मालिको को सड़क सुरक्षा अधिनियम के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें परमिट के हिसाब से सवारियां बैठाने की बात कही।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अधिक सवारियों बैठाने से टैम्पू, टैक्सी का संतुलन बिगड़ने में देर नही लगती और ज्यादातर दुर्घटनाएं वाहन में अधिक सवारियों बैठाने से घटती है। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि टैम्पू के आगे केवल चालक की सीट होती है उस पर भी टैम्पू चालक तीन अन्य सवारियां बैठाकर चलते है जिससे चालक का नियंत्रण वाहन पर नही रहता है। इसलिए जो भी टैम्पू टैक्सियों रोड पर सवारी ढोने का काम कर रही है वह परमिट के हिसाब से ही वाहन में सवारियां बैठाए जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके और वाहन के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसे बैठी सवारियों की जान की हिफाजत की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी टैम्पू टैक्सी चालक वाहन से संबंधित सभी अभिलेख अपने पास रखे और अगर निरीक्षण के दौरान किसी वाहन पर बांछित कागज नही पाए गए तो संबंधित टैम्पू टैक्सी चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होगी। बैठक में क्षेत्र के तमाम टैम्पू टैक्सी चालक व उनके मालिक मौजूद रहे।






Leave a comment