उरई। खान फिल्मस् प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही जुड़वां भाई फिल्म के आॅडीशन में समूचे बुदेंलखंड के अलावा राजस्थान और गुजरात के कई जिलों के व इंदौर, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर आदि जनपदों के अभिनय प्रेमी युवक बड़ी संख्या में पहुंचे।

 

04orai01
फिल्म के डाॅयरेक्टर/एडीटर वली खान ने बताया कि फिल्म देवा की हुकूमत की अपार सफलता के बाद खान फिल्म प्रोडक्शन का जादू युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने कहा कि आॅडीशन में आये युवाओं को परखते हुए वे दंग रह गये। बुंदेलखंड के कोने-कोने में अभिनय के धनी युवा मौजूद है लेकिन अनगढ़ हालत में। अगर उन्हें तराशा जाये तो बाॅलीवुड में वे बुंदेलखंड की धूम मचा कर रख देंगे।
वली खान ने बताया कि जुड़वा भाई मनोरंजन से भरपूर फिल्म होगी। जिसमें बेहतरीन एक्शन और आधुनिक संगीत से भरपूर कर्णप्रिय गाने आकर्षण का विशेष केंद्र रहेंगे।

04orai02
जुड़वा भाई का किरदार निभा रहे हमशक्ल छोटे और बड़े निजी जिदंगी में भी ऐसे ही हैं। फिल्म के स्क्रिप्ट डाॅयरेक्टर रमेश मगरोठियां और फाइट आॅलटर कृष्णमुरारी ओझा व सागर गुप्ता ने बताया कि फिल्म के एक्शन सीन थ्रिल से भरपूर होंगे जो दर्शकों को जोश से भर देंगे। निर्माता निर्देशक सलमान आमिर और सलीम खान ने बताया कि उनकी फिल्म लीक से हटकर है। नायक चांद आलम और खलनायक डाॅ. रेहान सिददीकी ने कहा कि देवा की हुकूमत को झांसी में फिल्म फेयर अवार्ड में पहला स्थान मिला था। अब नई फिल्म के लिए वे राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड में जगह पाने की चुनौती के तहत जुटे हुए हैं। पत्रकारों से चर्चा के समय आरिफ बुंदेला, सलमान बेग, शकील बुंदेली, इसरार खान, दीपक सोनी, नेहा, रागिनी, रेहाना मंसूरी, शानू शाहनवाज आदि मौजूद थे।

Leave a comment