breking-newsउरई। रामपुरा थाने के सिलउआ गांव में दबंगों ने दलित के घर में घुसकर महिलाओं के साथ खंूखार अंदाज में मारपीट की और उनकी मड़ैया भी जमींदोज कर डाली। हालांकि थाना पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। शिकायत सीओ से होने पर उन्होंने रामपुरा पुलिस को घायल महिलाओं का मेडिकल कराने के निर्देश दिये लेकिन थाने के सिपाही के अस्पताल में घायल महिला को ले जाकर मेडिकल के पहले ही गायब हो जाने की वजह से पुलिस की नीयत पर संदेह गहरा गया है।
रामपुरा थाने के सिलउवा जागीर गांव की नीलम पत्नी गनेश ने आरोप लगाया कि गांव के ही रामलखन यादव उनके लड़के दीपक, दो अन्य भाइयों संजू यादव व हजारी और गौरव ने जातिगत दुर्भावना के कारण उनके घर में आकर तांडव मचा दिया। उनकी मारपीट में घर की एक सदस्य ललती गंभीर रूप से घायल हो गई उस समेत अन्य लोगों को भी चोंटे आईं हैं। हमलावर उसकी लैट्रिन और छप्पर भी तहस-नहस कर गये हैं। सीओ का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी।

Leave a comment

Recent posts