उरई। दयाशंकर सिंह प्रकरण से क्षत्रिय समाज में व्याप्त रहे असंतोष को दूर करने के लिए बसपा हाईकमान ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया को उक्त समाज में डैमेज कंट्रोल के लिए मैदान में उतारा है
मंगलवार को सुधीन्द्र भदौरिया ने कानपुर मंडल के कई विधानसभा क्षेत्रों में क्षत्रिय समुदाय के लोगों से संपर्क किया और उन्हें बसपा के समर्थन के लिए राजी करने की कोशिश की। बाद में उन्होंने जनपद में पहुंचकर ऊमरी में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह भदौरिया उर्फ बब्बू के आवास पर क्षत्रिय समुदाय के प्रमुख लोगों से काफी देर चर्चा की। उन्होंने रात्रि विश्राम भी बब्बू भदौरिया के आवास पर ही किया। उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत के बाद क्षत्रिय समुदाय की गलत फहमी को काफी हद तक दूर करने में कामयाबी मिली है। क्षत्रिय समुदाय भी सारे तथ्यों को सुनने के बाद इस बात से सहमत है कि अच्छी कानून व्यवस्था और गरीबों के उत्थान के कार्यक्रम चलाने में प्रदेश में मायावती से बेहतर कोई विकल्प नही है।






Leave a comment