उरई। जगम्मनपुर जा रही बस की टक्कर से बंगरा क्षेत्र में रूरा बंबा के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। सवारियों के अनुसार ड्राइवर शुरू से ही बस चलाते हुए लापरवाही बरत रहा था। सवारियों ने कई बार टोका इसके बावजूद वह बस चलाते हुए मोबाइल पर बात करने मे भी मशगूल बना रहा।

04orai05
यूपी रोडवेज की बस यूपी 77 एएन 0183 ने सुबह 9 बजे बंगरा की ओर से बाइक से आ रहे खकसीस निवासी गोविंद सिंह भदौरिया (58वर्ष) और उनके पुत्र भानुप्रताप सिंह भदौरिया (35वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भारी भीड़ घटना स्थल पर एकत्रित हो गई थी। लोग बेहद गुस्से में थे। बाद में पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें संभाला।
भानुप्रताप भदौरिया सहकारिता में संविदा कर्मचारी थे। उनकी दो संताने हैं। एक बच्ची तो मात्र चार माह की आयु की है।

Leave a comment

Recent posts