कोंच-उरई। तहसील क्षेत्रांतर्गत चांदनी धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन परंपरागत रूप से किया गया जिसमें दूरस्थ क्षेत्रों से आये हजारों साधु-संतों ने समागम किया। आयोजक संस्था की ओर से ब्राह्मणों और साधु समाज के तकरीबन दो हजार लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। मेले में पहुंचे इलाकाई सांसद भानुप्रताप वर्मा का सद्गुरु इंटर कॉलेज की प्रबंधक संतोष शुक्ला ने अंग वस्त्र ओढा कर सम्मान किया।

सद्गुरु धाम चांदनी में पिछले पांच दशक से मेले का आयोजन बदस्तूर जारी है जिसमें भक्तों का दूर दराज इलाकों से प्रतिवर्ष आगमन होता है और इस दौरान वहां अध्यात्म की ऐसी अविरल गंगा बहती है कि लोग उसमें गोते लगा कर पुण्य लाभ प्राप्त करते रहते हैं। आज मेले के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्त श्रद्धालुओं के अलावा साधु संगत ने भी प्रेम से प्रसादी ग्रहण की। सद्गुरु इंटर कॉलेज चांदनी की प्रबंधक संतोष शुक्ला, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुरुद्ध तिवारी, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सीताराम प्रजापति द्वारा साधुओं और ब्राह्मणों को कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर स्वामी ओमजी महाराज, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र तिवारी, अनुरुद्ध मश्रा, रामप्रकाश यादव, कैलाश महाराज, जगराम बाबूजी, हरिदास यादव, काशीराम मौर्य, रोशनसिंह राजपूत सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मेले में सायंवेला में सद्गुरु महाराज की सवारी निकाली गई।






Leave a comment