उरई। तहसील दिवस में कई बार शिकायतों के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर अंकुश नही लग सका जिसके चलते गत दिवस ग्राम टीहर मे जर्जर विद्युत लाइन आग लगने के साथ ही सड़क पर टूटकर गिर पड़ी। इस दौरान रोड़ से गुजर रही सवारियों से भरी बस लाइन की चपेट मे आते -आते बाल-बाल बच गयी।
जानकारी के अनुसार रामपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम टीहर में मुख्य सड़क पर जौनी गुप्ता के मकान के सामने बिजली के तारों में चिंगारियां छूटने लगी जो आतिशबाजी का नजारा करने के साथ ही हादसें का सबब बन गई । लाइन के तीनों तार देखते ही देखते खम्भे से टूट कर सड़क पर जा गिरे इसी दौरान सामने से आ रही सवारियों से भरी बस बाल-बाल बची। स्कूल जा रहे बच्चे भी हादसे से बच गये। ग्रामीणों ने बताया कि लोगों के द्वारा बिजली के बिल का भुगतान किया जा रहा है। फिर भी उनके गांव मे बिजली ब्यवस्था के रख रखाव को लेकर विभाग गम्भीर नही है। जिसका जीता जागता प्रमाण यह है कि पिछले कई महीनों से गांव से निकली जर्जर लाइन को बदलने की मांग की जा रही थी। लेकिन बिजली विभग के कानों पर जूं नहीं रेगी।
ताजा घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने रामपुरा थाना को दी जहां से दरोगा यशवीर सिंह मौके पर पहुंचे और विद्युत कर्मचारियों को बुलाकर टूटी लाइन को अलग हटवाया और आक्रोशित ग्रामीणों को लाइन ठीक करवाये जाने का आश्वासन दिया।

Leave a comment

Recent posts