जालौन-उरई। लघु सिंचाई विभाग के शासकीय ठेकेदार द्वारा बोरिंग कराए जाने के बाद बोरिंग सफल न होने पर भी ठेकेदार द्वारा बोरिंग ठीक न किए जाने की शिकायत पीड़ित किसान ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए की। नगर क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर निवासी राजकुमार ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि गूढ़ा न्यामतपुर मौजे में है। उसने बैंक से कृषि ऋण प्राप्त कर लघु सिंचाईं विभाग के ठेकेदार अरविंद मिश्रा से बोरिंग कराई थी। जो सफल नहीं रही तथा पानी नहीं दे रही है। इसकी शिकायत उसने 13 अक्टूबर को आयोजित तहसील दिवस में की थी। जिस पर सहायक लघु अभियंता सिंचाई ने उक्त ठेकेदार को बोरिंग ठीक कराने के लिए निर्देशित किया था। परंतु अभी तक उक्त ठेकेदार ने उसकी बोरिंग ठीक नहीं कराई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी फसल बुवाई के लिए पड़ी है परंतु बोरिंग ठीक न होने से वह फसल की बुआई नहीं कर पा रहा है। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से ठेकेदार को निर्देशित कर बोरिंग को ठीक कराए जाने की मांग की।






Leave a comment